कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार तक कुल 429 उड़ानें रद्द की गयीं. इससे 50 हजार से अधिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इंडिगो एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक अब तक 4500 लगेज बैग लोगों के डिलीवर कर दिये गये हैं, जबकि 9000 बैग अब भी डिलीवर करना बाकी है. हालांकि मंगलवार को स्थिति पटरी पर लौटती दिखी. मंगलवार को कोई फ्लाइट रद्द नहीं की गयी. सिर्फ चार फ्लाइटें डिले हुई हैं, लेकिन लगेज मिसिंग व विमानों के री-शेड्यूल होने से आठवें दिन भी बहुत सारे यात्रियों को परेशानी से जूझते देखा गया. सिलचर से आये विमान यात्री अयन लश्कर ने बताया कि उनका सिलचर से कोलकाता होकर मुंबई जाने का टिकट था, इस बीच मुंबई का टिकट रद्द होने के कारण उन्हें कोलकाता में ठहरना पड़ रहा है. उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रात 1:35 में उनकी फ्लाइट थी, जो रद्द होने के कारण अब बुधवार की सुबह 6:10 रवाना होगी. अयन कहां रहेंगे, किस होटल में रहेंगे, इसे लेकर वह परेशान हैं. यह पूछे जाने पर की इंडिगो की ओर से रहने के लिए यात्रियों के तमाम खर्च वहन किये जा रहे हैं, इस पर अयन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हम परेशानी से जूझ रहे हैं कि अब रात किस तरह से काटेंगे और सुबह फिर हमें फ्लाइट के मुंबई जाना होगा. कोलकाता एयरपोर्ट के कर्मचारी प्रदीप बनर्जी ने बताया कि अभी 80 फीसदी ही सुधार है. देखें पेज 05 भी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

