20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री को नहीं भरना होगा गणना फॉर्म

मुख्यमंत्री को नहीं भरना होगा गणना फॉर्म

कोलकाता. अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए गणना फॉर्म नहीं भी भरती हैं, तो कोई समस्या नहीं है. उन्हें यह फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं है. चुनाव आयोग के नियम तो यही कहते हैं. पिछले बुधवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) 40 गणना फॉर्म लेकर भवानीपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद कहा कि उन्होंने कोई फॉर्म नहीं भरा है. जब तक बंगाल का हर व्यक्ति एसआइआर गणना फॉर्म नहीं भर लेता, वह नहीं भरेंगी. दरअसल मुख्यमंत्री के लिए यह फॉर्म भरना कोई बाध्यता नहीं है. अगर उन्हें लगता है कि वह फॉर्म जमा नहीं कर सकतीं, तो इसमें कोई समस्या नहीं होगी. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ममता एक चिह्नित मतदाता हैं. केवल ममता ही नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रभावशाली नेता व मंत्री भी इस सूची में हैं. उनके बारे में अलग से जानकारी रखी जाती है. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के नाम आयोग की मतदाता सूची में स्वतः दर्ज हो जाते हैं. इसके लिए अलग से गणना फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री को भी यह सुविधा मिलेगी. आयोग सूत्रों के अनुसार बुधवार को ममता के घर 40 गणना फॉर्म दिया गया था, जो उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel