पंडालों के सामने जल-जमाव, मंडप बनाने की सामग्री पानी में भीगी
संवाददाता, हावड़ा.
दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण एक बार फिर से शहर में कई वार्ड जलमग्न हो गये हैं. जल-जमाव ने इस बार पूजा आयोजकों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार इस बारिश से कई जगहों पर पंडालों के सामने पानी जमा हो गया है. कुछ जगहों पर मंडप बनाने की सामग्री पानी में भीग जाने की खबर है. भीग जाने के कारण काम बीच में ही रुक गया है. हालांकि, हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पंप के जरिये पानी को निकाला जा रहा है. गौरतलब है कि दो दिनों की बारिश से उत्तर हावड़ा के नस्कर पाड़ा रोड, मध्य हावड़ा के पंचाननतला रोड, शानपुर, बेलगछिया, शिवपुर सहित कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है. मध्य हावड़ा के पंचाननतला इलाके में पूजा आयोजकों की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. यहां केएमडीए ने सड़क मरम्मत का काम इस तरह से किया है कि सड़क करीब एक फीट ऊंची हो गयी है. नतीजतन, लेन और गली में बारिश का पानी जमा हो गया है.
उत्तर हावड़ा के गोलाबाड़ी स्थित छात्र व्यायाम समिति के पूजा कमेटी के सचिव रामकृष्ण बर्मन ने कहा कि बारिश से खासा काम प्रभावित हो रहा है. पूरे मंडप को प्लास्टिक से ढंककर काम किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि पंप लगाकर पानी को निकाल दिया गया है. पंडाल बनाने में बाधा नहीं हो, इसके लिए निगम तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

