कोलकाता.
उत्तर बंगाल में लगातार बारिश से भारी तबाह हुई है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए राज्य की विपक्षी पार्टियों ने राजनीति को अलग रख कर इस संकट की घड़ी में एकजुटता दिखायी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने राजनीति को किनारे रखकर मिलकर काम करने का संदेश दिया. इसी तरह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने भी इस आपदा में लोगों के साथ खड़े होने का संदेश दिया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बयान में कहा : हम उत्तर बंगाल में आयी विनाशकारी प्राकृतिक आपदा को लेकर चिंतित हैं. इसमें जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है. हमने उत्तर बंगाल की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को पहले ही निर्देश भेज दिये हैं कि हमें अपनी पूरी क्षमता से पीड़ितों के साथ खड़ा होना है. उन्होंने प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा संदेश है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राहत वितरण में कोई पक्षपात न हो. हम स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व को भी हर समय प्रशासन के संपर्क में रहने के लिए कह रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बंगाल की इस भयावह स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार हर तरह से राज्य के लोगों के साथ है. हम जनता के साथ खड़े हैं. यह आपदा हम सबकी है. यह दुख हम सबका है. लेकिन हम हार नहीं मानेंगे. पार्टी कार्यकर्ता पीड़ित जनता के साथ मजबूती से खड़े हों.
-शमिक भट्टाचार्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्षइस आपदा के दौरान राजनीति नहीं करना चाहते हैं. अगर लोगों को राहत से वंचित रखा जाता है और राहत को लेकर गुटबाजी होती है, तो हम इससे राजनीतिक तरीके से निबटेंगे. आपदा की इस खड़ी में हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीड़ितों की हरसंभव मदद को तैयार रहें.
-शुभंकर सरकार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षउत्तर बंगाल में आयी बाढ़ में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. रेड वॉलंटियर्स इस आपदा के दौरान राहत कार्यों में जुट गये हैं. माकपा कार्यकर्ता उत्तर बंगाल के लोगों के साथ तन-मन-धन से खड़े रहें. केंद्र और राज्य सरकार से इस आपदा से मिल कर निबटे.
-मोहम्मद सलीम, माकपा के राज्य सचिवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

