9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव: तृणमूल में प्रार्थी चयन की तैयारी

संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया जारी रहने के बीच तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रार्थी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार पार्टी की सहयोगी संस्था पहले ही मैदान में उतर कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से जानकारी जुटा रही है.

कोलकाता.

संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया जारी रहने के बीच तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रार्थी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार पार्टी की सहयोगी संस्था पहले ही मैदान में उतर कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से जानकारी जुटा रही है. सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ताओं से ही नहीं, बल्कि आम लोग, समर्थक और स्थानीय प्रभावशाली लोगों से भी राय ली जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य यह देखना है कि कौन सबसे लोकप्रिय है, कौन वास्तव में क्षेत्र के विकास में सक्रिय रहा और कौन केवल पद पर रहते हुए निष्क्रिय रहा. पूर्व बर्दवान जिले की 16 विधानसभा सीटें फिलहाल तृणमूल के कब्जे में हैं. इस बार प्रत्येक विधायक की कार्यक्षमता और लोकप्रियता को विस्तार से परखा जा रहा है. सहयोगी संस्था के सदस्य स्थानीय निवासियों से फीडबैक ले रहे हैं. यह देखा जा रहा है कि संगठन कहां मजबूत है और विकास कार्य कहां कमजोर रहे.

कुछ क्षेत्रों में वर्तमान विधायक के अलावा दो और संभावित उम्मीदवारों के नाम भी राज्य नेतृत्व को सुझाये जायेंगे. पिछली संगठनात्मक बदलाव के दौरान भी इसी तरह ब्लॉक और शाखा स्तर पर उम्मीदवारों का चयन हुआ था. तृणमूल का दावा है कि इस बदलाव में किसी तरह का विरोध नहीं देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel