बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत अलग-अलग इलाके में दो हादसों में एक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, एक घटना बासुदेबपुर थाना के बैरकपुर कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर केवटिया इलाके में हुई, जिसमें जय प्रसाद (30) की मौत हो गयी. वह जगदल का निवासी था. उसका दोस्त घायल है. वह भाटपाड़ा का निवासी है. रविवार को जय प्रसाद स्कूटी से दोस्त के साथ नैहाटी से श्यामनगर की ओर जा रहा था. उसी दौरान कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर केवटिया इलाके में बीटी रोड पर तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डिवाइडर में टकरा कर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें युवक की मौत हो गयी. वहीं़ एक घायल हो गया. इसी तरह से बैरकपुर कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर कुंडुबाड़ी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में न्यू बैरकपुर इलाके के तीन युवक घायल हो गये. इनके नाम रोहित देबनाथ, विशाल भौमिक और विद्युत राय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

