12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमर अब्दुल्ला की पर्यटकों से अपील बेखौफ होकर आएं जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को बेखौफ होकर उनके राज्य में आने का आमंत्रण दिया.

बोले : सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाये गये

हैंसंवाददाता, कोलकाता

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को बेखौफ होकर उनके राज्य में आने का आमंत्रण दिया. ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ), कोलकाता 2025 कार्यक्रम में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने कई कदम उठाये हैं. जिससे जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से बहाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बहाल होने को लेकर आशा का माहौल है.

गौरतलब है कि पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गये थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.

यहां यात्रा और पर्यटन पर एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकी हमले के बाद पर्यटन के ‘पटरी पर लौटने’ के साथ जम्मू कश्मीर में एक नयी शुरुआत की उम्मीद है. अब्दुल्ला ने कहा: 2025 हमारे लिए आसान साल नहीं है. इस साल को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है – पहलगाम हमले से पहले और बाद में. हम सब देख रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन फिर से पटरी पर लौट रहा है. यह आशा का संदेश है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग जम्मू कश्मीर के साथ हैं और दोनों क्षेत्रों के बीच संबंध ‘विश्वास और स्नेह’ के संदर्भ में समय के साथ और भी मजबूत होते जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल राजनीतिक और आर्थिक, दोनों ही रूपों में जम्मू कश्मीर के साथ खड़ा है. जमीनी स्तर पर, एक नयी शुरुआत की उम्मीद का माहौल है.’

उमर अब्दुल्ला ने आश्वासन दिया कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गये हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद मैं सभी की चिंता समझता हूं. लेकिन कृपया आश्वस्त रहें कि सभी आवश्यक कदम उठाए गये हैं. कृपया उन लोगों की बात सुनें जो हाल ही में पहलगाम से लौटे हैं. उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा भी हो रही है और जम्मू कश्मीर के लिए सीधी उड़ानों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा: पर्यटन फिर से पटरी पर लौट रहा है. मैं इसे बढ़ावा देने के लिए कोलकाता शहर में आया हूं. उन्होंने कहा कि अब पर्यटकों को पहलगाम जाने की अनुमति दी गयी है. उमद अब्दुल्ला ने कहा कि कुछ जगहों पर हम सुरक्षा ऑडिट कर रहे हैं. हम पर्यटकों को एक सुरक्षित पर्यटक स्थल मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं.ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel