25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी : अब कम खर्च में बस से दीघा यात्रा संभव

अब हुगली के लोगों के लिए दीघा तक की यात्रा और भी आसान हो गयी है

मगरा से 180 रुपये में पहुंच पायेंगे दीघा हुगली. अब हुगली के लोगों के लिए दीघा तक की यात्रा और भी आसान हो गयी है. परिवहन विभाग की पहल पर दक्षिण बंग राज्य परिवहन निगम ने मेमारी से दीघा के लिए एक नयी बस सेवा शुरू की है. इस बस के जरिये मगरा के बोड़ोपाड़ा से सिर्फ 180 रुपये खर्च कर सीधे दीघा पहुंचना अब संभव हो गया है. मेमारी से किराया 209 रुपये तय किया गया है. यह बस सेवा मेमारी से चलकर हुगली के बैंची, पांडुआ और मगरा होते हुए दीघा तक जायेगी है. बस सीधे दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के सामने तक यात्रियों को पहुंचायेगी. रोज सुबह छह बजे मेमारी से यह बस रवाना होगी और दोपहर 12 बजे के आसपास दीघा पहुंचेगी. रास्ते में 45 मिनट का समय यात्रियों के भोजन व विश्राम के लिए दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर दीघा में पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है, जिससे दीघा पर्यटन स्थल के रूप में और अधिक लोकप्रिय हो गया है. इसी के मद्देनजर राज्य भर से दीघा तक बेहतर परिवहन की व्यवस्था की जा रही है. मगरा के बड़पाड़ा बस स्टॉप से इस नयी बस सेवा का उद्घाटन हुगली जिला परिषद सदस्य मानस मजूमदार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने झंडी दिखाकर किया. मानस मजूमदार ने कहा कि बर्दवान और हुगली के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि दीघा के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो. अब मगरा, पांडुआ, बैंची जैसे इलाकों के लोग भी आसानी से कम खर्च में दीघा जा सकेंगे. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर बना दीघा का जगन्नाथ मंदिर पूरे राज्य में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. अब उत्तर बंगाल से छह वोल्वो बसें और दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों से दीघा के लिए कई बसें चल रही हैं. मेमारी से दीघा की यह नयी सेवा आम लोगों को बड़ी राहत देगी. यह सेवा अब हुगली के ग्रामीण यात्रियों के लिए दीघा के समुद्र किनारे की ठंडी हवाओं और जगन्नाथ मंदिर के दर्शन का सुलभ और किफायती माध्यम बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel