13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब हावड़ा शहर का कूड़ा धापा ले जाया जायेगा

बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड में भू-धंसान होने के बाद प्रशासन ने यहां कूड़ा-कचरा फेंकने पर रोक लगा दी.

शिवपुर में कचरा फेंकने पर फूटा लोगों का गुस्सा

हावड़ा नगर निगम क्षेत्र में रोजाना निकलता है 550 टन कचरा

संवाददाता, हावड़ा

बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड में भू-धंसान होने के बाद प्रशासन ने यहां कूड़ा-कचरा फेंकने पर रोक लगा दी. इसके बाद आनन-फानन में हावड़ा नगर निगम की ओर से शिवपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धारसा के आड़ु पाड़ा में वैकल्पिक जगह तलाश कर एक सरकारी जमीन पर कूड़ा-कचरा फेंकने का फैसला लिया गया था, लेकिन बुधवार को यहां कचरे की कई गाड़ियां पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए आड़ु पाड़ा में कचरा फेंकने पर रोक लगा दी गयी. दूसरी जगह नहीं मिलने तक अब हावड़ा नगर निगम इलाके का 550 टन रोजाना का कचरा कोलकाता के धापा ग्राउंड में फेंका जायेगा. यह जानकारी हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम से बातचीत कर यह फैसला लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मंत्री फिरहाद हकीम ने बेलगछिया मुद्दे को लेकर एक बैठक बुलायी थी. इस बैठक में हावड़ा नगर निगम, बाली नगरपालिका और कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में निर्णय लिया गया था कि शिवपुर विधानसभा के अंतर्गत आड़ु पाड़ा में कचरा फेंका जायेगा. आड़ु पाड़ा में लोगों ने कचरा फेंकने से रोक दिया: मंगलवार देर शाम से ही यहां कचरा फेंकने का काम शुरू भी हो गया था. बुधवार को भी कई गाड़ियां कचरा लेकर यहां पहुंची थी, जिसे देखते ही लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. महिलाएं भी घरों से निकल आयीं. हाथ में लाठी, बांस और हंसुआ लेकर ये प्रदर्शनकारी यहां पहुंचे थे. 30 से अधिक कचरे से लदी गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो गयीं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी हालत में यहां कचरा फेंकने नहीं दिया जायेगा. आड़ु पाड़ा को हमलोग भगाड़ नहीं बनने देंगे. स्थानीय निवासी प्रवीर सामंत ने कहा कि पुलिस कह रही है कि जिस जगह पर कचरा फेंका जा रहा है, वह जमीन सरकारी है. वर्षों पहले सरकार ने इस जमीन पर कारखाना बनाने के लिए लिया था. कारखाना तो नहीं बना और अब यहां सरकार भगाड़ बनाकर हमलोगों का जीना मुहाल करना चाहती है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस जगह पर कचरा फेंका जा रहा है, उसके सामने प्राथमिक स्कूल और मंदिर है. पूरा इलाका रिहायशी है. भगाड़ बनने से दुर्गंध फैलेगा और सांस लेने में दिक्कत होगी. लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए सभी गाड़ियां वहां से धापा के लिए रवाना हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel