21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलीं ममता- अगले साल कुंभ नहीं है, ज्यादा श्रद्धालु आयेंगे गंगासागर मेले में

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. नबान्न सभाघर में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि मेले के दौरान वीआइपी कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

मंत्रियाें को 12 जनवरी से मेला परिसर में रहने का निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. नबान्न सभाघर में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि मेले के दौरान वीआइपी कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वीआइपी के कारण आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेला 2026 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कुंभ मेला नहीं है. इस वजह से गंगासागर में पुण्यार्थियों की संख्या पहले की तुलना में अधिक होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को कड़ी निगरानी करनी होगी.

बताया गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1150 सीसीटीवी कैमरे, दो दर्जन से अधिक ड्रोन, 3500 नागरिक सुरक्षा बल और 50 से अधिक दमकल गाड़ियां लगी रहेंगी. प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध होगा. 6500 स्वयंसेवक तैनात होंगे. 10000 शौचालयों की व्यवस्था होगी. मेले के लिए 2500 बसें, 66 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी. सियालदह से तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. इसके अलावा मेले में एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी जायेगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि दो जनवरी तक सारी तैयारियां पूरी कर लेनी होगी. उन्होंने मंत्रियों को 12 जनवरी से मेले में रहने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel