19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विष्णुपुर में लापता नाबालिग छात्राओं का नहीं मिला सुराग

क्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार से लापता दो छात्राओं का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार से लापता दो छात्राओं का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कक्षा सातवीं की छात्राएं आरबी गाजी और रुकसाना गाजी सुबह स्कूल गयी थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं. परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारों के घर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर विष्णुपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी.दोनों छात्राएं नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के बलराम मन्मथनाथ विद्यालय में पढ़ती हैं. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक उनकी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. परिवार को आशंका है कि स्कूल से घर लौटते समय किसी ने उन्हें जबरन उठा लिया हो सकता है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है. कई अभिभावक अब बच्चों को स्कूल भेजने में डर महसूस कर रहे हैं. आरबी की मां सकिना बीबी ने कहा कि स्कूल जाकर भी कोई मदद नहीं मिली और उन्हें शक है कि बच्चियों को रास्ते में बहला-फुसला कर ले जाया गया होगा. परिवार ने पुलिस से जल्द से जल्द दोनों को सुरक्षित ढूंढ निकालने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel