19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठगी का नया तरीका, गिरफ्तारी का डर दिखा मांगे रुपये

57 वर्षीय अरुण मुखोपाध्याय काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे.

कोलकाता. टाॅलीगंज में एक व्यक्ति को मोटी सैलरी वाली नौकरी का लालच देकर ठगी की कोशिश का आरोप है. सोशल मीडिया के जरिये संपर्क कर ठगों ने दस्तावेज जमा करवाये, फिर गिरफ्तारी की धमकी देकर पैसे की मांग की. समय रहते सतर्क होकर पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर खुद को बड़ी ठगी से बचा लिया. 57 वर्षीय अरुण मुखोपाध्याय काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे. इसी बीच फेसबुक पर उन्हें एक नौकरी का विज्ञापन दिखा. उन्होंने दिये गये नंबर पर संपर्क किया और फोन पर बातचीत भी हुई. अरुण के अनुसार, बातचीत के दौरान उनसे सभी निजी दस्तावेज मांगे गये और उन्हें एक निश्चित स्थान पर बुलाकर ये दस्तावेज ले लिये गये. उन्हें बताया गया कि आगे एक “मैडम” उनसे संपर्क करेंगी, लेकिन उस मैडम की पहचान नहीं बतायी गयी. कुछ देर बाद एक महिला ने खुद को “मैडम” बताते हुए फोन किया और कहा कि उनकी नौकरी पक्की हो गयी है. हालांकि इसके बाद अरुण को कहा गया कि नौकरी पाने के लिए हेपेटाइटिस और एचआइवी की जांच कर रिपोर्ट जमा करनी होगी. इस शर्त पर उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह ये महंगी जांच करायें और पूछा कि किस नौकरी में एचआइवी जांच की जरूरत पड़ती है. इसके बाद नौकरी से मना किया, तो आरोप है कि उन्हें धमकी दी गयी कि उनके दस्तावेज टॉलीगंज थाने भेज दिये जायेंगे. यह घटना 22 नवंबर की है. अरुण के अनुसार, कुछ दिनों तक उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन गुरुवार को फिर उन्हें एक कॉल आया. फोन करनेवाले ने कहा कि उनके सारे दस्तावेज टाॅलीगंज थाने भेज दिये गये हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. दावा किया गया कि आधे घंटे में पुलिस उनके घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन यह भी कहा गया कि यदि वे एक निश्चित खाते में 7500 रुपये जमा कर दें तो पुलिस कार्रवाई रोक दी जायेगी. धमकी के बावजूद अरुण घबड़ाये नहीं और तुरंत टॉलीगंज थाने से संपर्क किया. उन्होंने पूरा मामला पुलिस को बताया और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान है कि यह एक संगठित ठगी गिरोह का काम है, जो नौकरी का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाता है और फिर गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे वसूलने की कोशिश करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel