कोलकाता. कालीपूजा की रात एक वृद्धा से दुष्कर्म व हत्या के प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. विरोध करने पर वृद्धा के साथ मारपीट की गयी. वृद्धा किसी तरह बच निकली और लहूलुहान हालत में पायी गयी. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
घटना अलीपुरदुआर के जयगांव थाना क्षेत्र के दलसिंगपाड़ा इलाके में हुई. पुलिस ने 28 वर्षीय पड़ोसी युवक निर्मल भुजेल को गिरफ्तार किया है. पीड़ित परिवार ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है. जानकारी के मुताबिक कालीपूजा की रात वृद्धा घर में अकेली थी. उस समय युवक घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. वृद्धा के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई की. उसे जान से मारने की कोशिश की. लेकिन वृद्धा किसी तरह मौके से भाग निकली. घायल अवस्था में वृद्धा को अलीपुरदुआर जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अलीपुरदुआर के पुलिस अधीक्षक वाइ रघुवंशी ने कहा कि घटना की जांच शुरू की गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल वृद्धा के बेटे ने बताया कि युवक पहले भी एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है. लगभग डेढ़ साल बाद वह रिहा हुआ था. उसे कड़ी सजा देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

