13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची में 40 से अधिक मृत लोगों के नाम शामिल

उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-13 के बूथ संख्या 218 की मतदाता सूची में 40 से अधिक ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी मृत्यु 10 से 20 साल पहले हो चुकी है.

वार्ड-13 के बूथ संख्या 218 का मामला

संवाददाता, हावड़ा.

उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-13 के बूथ संख्या 218 की मतदाता सूची में 40 से अधिक ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी मृत्यु 10 से 20 साल पहले हो चुकी है. यह मामला सलकिया के किंग्स रोड और पीतांबर बनर्जी लेन इलाके का है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, संग्राम सिंह की मृत्यु 20 साल पहले, ब्रजभूषण सिंह की 17 साल पहले और विद्यादेवी चौधरी की 13 साल पहले हो चुकी है. इन मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभाग को जानकारी दी थी, लेकिन नाम नहीं हटाये गये. भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में सिर्फ मृतक ही नहीं, बल्कि ऐसे लोगों के नाम भी हैं जो अब उस पते पर नहीं रहते. उन्होंने कहा कि इन नामों का इस्तेमाल फर्जी वोटिंग के लिए किया जाता है. उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में तत्काल सुधार की मांग की है. वहीं, उत्तर हावड़ा के विधायक और तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार का काम चल रहा है और जल्द ही मृतक लोगों के नाम हटा दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel