15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया : मरीज की मौत के बाद तेहट्ट अस्पताल में हंगामा

इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत के आरोपों को लेकर नदिया जिले के तेहट्ट महकमा अस्पताल में रविवार को भारी तनाव फैल गया.

तनाव. समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप, जांच शुरू

प्रतिनिधि, कल्याणीइलाज में लापरवाही से मरीज की मौत के आरोपों को लेकर नदिया जिले के तेहट्ट महकमा अस्पताल में रविवार को भारी तनाव फैल गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल के इंतजाम व बुनियादी ढांचे पर सवाल उठाये. जानकारी के अनुसार, तेहट्ट महकमा अंतर्गत जीतपुर इलाके के निवासी 37 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल शेख को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही थी. हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तेहट्ट महकमा अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर काफी देर तक कोई डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थे. कुछ समय बाद ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर आये और मरीज को आइसीयू में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान रविवार सुबह इस्माइल शेख की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर इलाज शुरू हो जाता, तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. उनका कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज को लंबे समय तक बिना इलाज के छोड़ दिया गया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी.

मौत की खबर फैलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास के लोग और पड़ोसी भी प्रदर्शन में शामिल हो गये. स्थिति को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया. मृतक के रिश्तेदार हबीब मोल्लाह ने आरोप लगाया कि यह घटना पूरी तरह डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा, “जब हम मरीज को अस्पताल लाये थे, तब यहां कोई डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं था. इलाज में देरी की वजह से उसकी मौत हुई. पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है.” वहीं, अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है. प्रशासन का दावा है कि मरीज का इलाज समय पर शुरू किया गया था, लेकिन हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि, इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel