कोलकाता.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में एसआइआर लागू होने पर भवानीपुर विधानसभा सीट भी तृणमूल जीत नहीं पायेगी. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अगर एसआइआर के बाद बांग्लादेशी मुसलमानों के नाम हटा दिये जाते हैं, तो तृणमूल की उस सीट पर जीतने की कोई संभावना नहीं है. गुरुवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरते ही शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर तृणमूल के लिए कभी सुरक्षित नहीं था, आज भी नहीं है, क्योंकि भवानीपुर में मुस्लिम मतदाता 20 प्रतिशत हैं. चेतला वार्ड संख्या 77 में 17 हजार वोटों की बढ़त के साथ ममता बनर्जी या उनकी पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव मेंजीत हासिल की थी. अगर एसआइआर में बांग्लादेशी मुसलमानों के नाम हटा दिये जाते हैं, तो तृणमूल को वार्ड संख्या 77 में भी बढ़त नहीं मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

