आरोपी बताया जा रहा मानसिक रोग से पीड़ित खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग ब्लॉक की देभोग पंचायत अंतर्गत खड़पोड़ा गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से अपने माता-पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृत दंपती की पहचान भीम हांसदा (56) और सम्बारी हांसदा (50) के रूप में हुई है. आरोपी बेटे का नाम परेश हांसदा उर्फ गोपाल बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, भीम हांसदा किसान थे. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर परेश का अपने माता-पिता से झगड़ा हुआ था. शनिवार सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गये. खाट पर भीम हांसदा और जमीन पर सम्बारी हांसदा के रक्तरंजित शव पड़े थे, जबकि परेश मौके से फरार था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में पुलिस ने डेबरा इलाके से आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं, जबकि महिला की गला काटकर हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी परेश मानसिक रोग से पीड़ित है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

