23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिलुआ : नाले पर बने अवैध मकान पर चला नगरपालिका का बुलडोजर

बुधवार को बाली नगरपालिका के बुलडोजर ने नाले पर बने एक अवैध मकान को जमींदोज कर दिया.

लिलुआ के मीरपाड़ा इलाके के जोलामाठ में नाले पर बना है अवैध मकान

हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने की थी शिकायत

संवाददाता, हावड़ा

बुधवार को बाली नगरपालिका के बुलडोजर ने नाले पर बने एक अवैध मकान को जमींदोज कर दिया. दोपहर को बाली नगरपालिका के अधिकारी और लिलुआ थाने की पुलिस मीरपाड़ा स्थित जोलमाठ पहुंचे और कार्रवाई शुरू की. पूर्व पार्षद व हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहे.

कैलाश मिश्रा ने बताया उक्त मकान लिलुआ के मुख्य निकासी नाले पर अवैध रूप से बनाया या था. नाले को भर कर मकान बना देने से बारिश का पानी निकल नहीं पाता था. ऐसे में बारिश के समय पूरा लिलुआ इलाका जलमग्न हो जाया करता था. उन्होंने कहा : इसकी जानकारी होने के बाद मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से इसकी शिकायत की थी. मुख्यमंत्री ने तुरंत बाली नगरपालिका के अधिकारियों को उक्त मकान की जांच करने का निर्देश दिया. बुधवार को बाली नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिकायत को सच पाया. अधिकारियों के निर्देश के बाद मकान को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. श्री मिश्रा ने कहा कि इस मकान को हटाने के बाद इलाके में जल जमाव की समस्या नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel