31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व रेलवे की 127वीं जेडआरयूसीसी की बैठक में सांसदों और विधायकों ने रखे कई सुझाव

पूर्व रेलवे की 127वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक सोमवार को कोलकाता में आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, कोलकाता.

पूर्व रेलवे की 127वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक सोमवार को कोलकाता में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने की. इस अवसर पर जेडआरयूसीसी के लगभग 21 सदस्य उपस्थित थे. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, कमलेश पासवान, सांसद खलीलुर रहमान, रचना बनर्जी, मिताली बाग, बिहार विधानसभा के विधायक ललन कुमार और झारखंड विधानसभा के विधायक हेमलाल मुर्मू भी शामिल हुए. बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से आये विभिन्न चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और 2024-25 में पूर्व रेलवे की उपलब्धियों की जानकारी दी.

माल लदान से लेकर वंदे भारत तक उपलब्धियों का ब्योरा : जीएम ने बताया कि पिछले वर्ष सौ मिलियन टन से अधिक माल लदान किया गया. सियालदह मुख्य स्टेशन पर 12-कोच ईएमयू लोकल को समायोजित करने के लिए प्लेटफार्मों का विस्तार किया गया. मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 84 प्रतिशत और उपनगरीय ट्रेनों में 87 प्रतिशत समयपालन दर्ज किया गया. इसके अलावा हावड़ा-गया, हावड़ा-भागलपुर और वाराणसी-देवघर के बीच तीन नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की गयी है.

सांसदों-विधायकों ने रखे क्षेत्रीय मांगों से जुड़े सुझाव : बैठक में सांसदों, विधायकों और अन्य सदस्यों ने पूर्व रेलवे अधिकारियों के समक्ष कई सुझाव रखे. सांसद रचना बनर्जी ने खमरगाछी और जिरात स्टेशनों के बीच एक हॉल्ट स्टेशन बनाने, हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन पर पीक ऑवर्स के दौरान महिला विशेष ट्रेन चलाने और गुराप स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया. सांसद खलीलुर रहमान, विधायक ललन कुमार और विधायक हेमलाल मुर्मू ने भी क्षेत्रीय जरूरतों को लेकर सुझाव दिये.

सभी सुझावों पर होगी गंभीरता से कार्रवाई : महाप्रबंधक ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि प्रत्येक सुझाव की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. बैठक में पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रधान मुख्य वाणिज्यीक प्रबंधक डॉ. उदय शंकर झा, प्रधान मुख्य अभियंता विक्रम गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पी. के. शर्मा, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर भुवनेश कुमार अग्रवाल और प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त परमशिव उपस्थित थे. बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक (जी) वेद प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel