कोलकाता.
जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत कुमार राय ने राजगंज ब्लॉक में दुष्कर्म पीडित नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की है. मंगलवार को सांसद राजगंज स्थित नाबालिग लड़की के घर गये और परिवार के सदस्यों से बात की. इस दौरान सांसद जयंत कुमार राय ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि राजगंज थाने की पुलिस ने 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम डालिम मोहम्मद है. जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा की यह लड़की कुछ समय से शारीरिक रूप से बीमार थी. जब उसे राजगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने बताया कि वह गर्भवती है. इसके बाद लड़की ने परिवार वालों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. आरोप है कि कुछ महीने पहले आरोपी वृद्ध उसे बकरियां चराने के लिए खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी, तो पुलिस ने जांच के बाद बुजुर्ग को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया. घटना बेहद दुखद : नाबालिग के परिवार से मिलने के बाद सांसद जयंत राय ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. जहां राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं. उनके कार्यकाल में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यह बार-बार साबित हुई है. परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है, इसलिए हम आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. हम हर तरह से परिवार के साथ खड़े हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

