22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायमंड हार्बर में ‘सेवाश्रय-2’ का सांसद ने किया शुभारंभ

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने महेशतला से सेवाश्रय के दूसरे चरण का शुभारंभ किया.

सिर्फ डायमंड हार्बर नहीं, अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी मिलेगा लाभ : अभिषेक

कोलकाता. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने महेशतला से सेवाश्रय के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. दो महीने तक चलने वाली इस स्वास्थ्य पहल के तहत लोकसभा क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों में मुफ्त मॉडल मेडिकल कैंप लगायें जायेंगे. अभिषेक ने कहा इस पहल से केवल डायमंड हार्बर के निवासियों को ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा. बनर्जी के अनुसार, पहले चरण में लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिला और इस बार सुविधाओं का दायरा और बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि कैंपों में रक्त जांच, सीरोलॉजी टेस्ट, यूएसजी, इसीजी, स्तन कैंसर स्क्रीनिंग समेत सभी प्रमुख डायग्नॉस्टिक सेवाएं उपलब्ध होंगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों का मुफ्त उपचार करेगी और दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट दो दिनों में मरीजों के मोबाइल पर भेज दी जायेंगी. सांसद ने बताया कि पिछले चरण में लगभग 12 लाख मरीजों का इलाज किया गया था और 2,500 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन कराये गये थे. करीब सात मरीजों को एसएसकेएम, बांगुर और डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था.

गंभीर मामलों में कई मरीजों को दक्षिण भारत के अस्पतालों तक भेजा गया. उन्होंने नौ वर्षीय अलताफ हुसैन के सफल हृदय उपचार का उदाहरण भी दिया. महेशतला में कैंप सात दिनों तक चलेगा. इसके बाद क्रमशः मटियाबुर्ज, बजबज, बिष्णुपुर, सातगछिया और अंत में डायमंड हार्बर में शिविर लगाया जायेगा. कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा, जबकि 24 से 28 जनवरी तक सभी कैंपों में सामूहिक फॉलो-अप किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel