खड़गपुर. खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चांगवाल इलाके में पिकअप वैन व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी, जिसस मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत मोटरसाइकिल चालक का नाम पुस्कर पात्र (18) था. वह खड़गपुर ग्रामीण के सांकुवा इलाके का निवासी था. वह सांकुवा से चांगवाल इलाके की ओर जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से अत्यधिक तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक छिटक कर जमीन पर गिर गया, उसे गंभीर चोट लगी. उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है