कोलकाता.
विश्व पर्यावरण दिवस से ठीक पहले कोलकाता को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कोलकाता नगर निगम द्वारा 28 मई से तीन जून तक चलाया गया विशेष सफाई अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. यह अभियान शहर को साफ-सुथरा बनाने में काफी प्रभावी रहा. निगम अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि छह दिवसीय इस अभियान के दौरान नागरिकों से मिली शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया. अभियान के अंतिम दिन यानी तीन जून को शाम पांच बजे तक कुल 603 शिकायतें दर्ज की गयीं, जिनमें से 94.03% का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया गया. यह विशेष अभियान 28 मई को शुरू हुआ था और तीन जून की शाम छह बजे तक जारी रहा. निगम ने इसके लिए 907367883 व्हाट्सएप नंबर जारी किया था, जिस पर नागरिक कचरे की तस्वीरें भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते थे.निगम का दावा है कि शिकायत मिलने के बाद कचरा प्रबंधन विभाग ने मात्र चार घंटे के भीतर सफाई का काम पूरा किया और उसकी तस्वीर भी व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतकर्ता को भेजी. अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कई शिकायतों का समाधान, तो दो घंटे के भीतर ही कर दिया गया.
अभियान के दौरान, सबसे अधिक शिकायतें बोरो सात (138 शिकायतें) और वार्ड 66 से (45 शिकायतें) मिलीं. बोरो सात से मिलीं 138 शिकायतों में से 110 का समाधान पहले ही किया जा चुका था.वहीं, सबसे कम शिकायतें बोरो नंबर दो से (केवल चार शिकायतें) प्राप्त हुईं और उन सभी का समाधान कर दिया गया. इसके बाद बोरो 16 से 32 शिकायतें और वार्ड संख्या 59 से 23 शिकायतें व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज की गयीं. यह भी उल्लेखनीय है कि इस अभियान के दूसरे ही दिन यानी 29 मई को सर्वाधिक 129 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 91 का समाधान उसी दिन कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है