खड़गपुर.पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर एक नंबर ब्लॉक की राजनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत सूरतपुर गांव में खिचड़ी खाने के बाद 110 से अधिक लोग बीमार हो गये. दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. यह घटना मनसा पूजा के अवसर पर हुई थी, जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी खाई. खाने के कुछ समय बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उल्टी व दस्त की शिकायतें शुरू हुईं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों का इलाज प्रारंभ किया. जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौमोशंकर सारंगी ने बताया कि खाने में गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि मरीजों का उपचार चल रहा है और परिस्थितियों को पूरी तरह काबू में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

