14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिचड़ी खाने से 110 से अधिक लोग हुए बीमार दो अस्पताल में भर्ती

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर एक नंबर ब्लॉक की राजनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत सूरतपुर गांव में खिचड़ी खाने के बाद 110 से अधिक लोग बीमार हो गये.

खड़गपुर.पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर एक नंबर ब्लॉक की राजनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत सूरतपुर गांव में खिचड़ी खाने के बाद 110 से अधिक लोग बीमार हो गये. दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. यह घटना मनसा पूजा के अवसर पर हुई थी, जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी खाई. खाने के कुछ समय बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उल्टी व दस्त की शिकायतें शुरू हुईं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों का इलाज प्रारंभ किया. जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौमोशंकर सारंगी ने बताया कि खाने में गड़बड़ी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि मरीजों का उपचार चल रहा है और परिस्थितियों को पूरी तरह काबू में लिया गया है.

बीडीओ दीपंकर विश्वास और राजनगर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान चिन्मय चक्रवर्ती भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. स्वास्थ्य विभाग ने खाने के नमूने संग्रह कर जांच के लिए भेज दिए हैं. मेडिकल टीम गांव में तैनात है और प्रभावित लोगों को दवाइयां और अन्य आवश्यक उपचार मुहैया करा रही है. घटना की जांच अभी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel