13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल से विदा हुआ मॉनसून, ठंड के लिए करना होगा इंतजार

आखिरकार मॉनसून राज्य से विदा हो गया. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर और दक्षिण बंगाल के सभी हिस्सों से विदा हो गया है.

संवाददाता, कोलकाता

आखिरकार मॉनसून राज्य से विदा हो गया. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर और दक्षिण बंगाल के सभी हिस्सों से विदा हो गया है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में भी थोड़ी गिरावट आयी है. मॉनसून आमतौर पर अक्तूबर के पहले 10 दिनों में बंगाल से विदा हो जाता है. इस बार इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगा. बंगाल के लोग लगातार हो रही बारिश से परेशान थे. दुर्गापूजा भी मॉनसून के दौरान ही बीती. पूजा के दिनों में कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में कमोबेश बारिश हुई. सोमवार को अलीपुर मौसम कार्यालय ने एक बयान जारी कर मॉनसून के आधिकारिक रूप से विदा होने की घोषणा की. मौसम विभाग के बयान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों से आधिकारिक रूप से विदा हो गया है. मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों से मॉनसून पहले ही विदा हो चुका था. शेष हिस्सों से भी सोमवार को विदा हो गया. इसके अलावा पूरे गोवा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से मॉनसून विदा हो गया है. ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों से भी मॉनसून आधिकारिक रूप से विदा हो गया है. उत्तर से दक्षिण तक मौसम शुष्क रहेगा. कुछ स्थानों पर आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन बारिश नहीं होगी. हालांकि अभी राज्य में ठंड के आने की कोई संभावना नहीं है. उत्तरी हवाओं के अनुकूल परिस्थितियां बनने में अभी और समय लगेगा. ठंड के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.

तापमान में गिरावट

पूजा के बाद से दक्षिण बंगाल में तापमान धीरे-धीरे कम होने लगा है. कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार सामान्य से नीचे बना हुआ है. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था. राज्य में अभी कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. कोई नयी मौसम चेतावनी जारी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel