प्रतिनिधि, खड़गपुर
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ जंग की तैयारी के तहत नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता और बचाव के प्रति जागरूक करना था. यह अभ्यास ऐसे समय हुआ जब देशभर में पहलगाम आतंकी हमले और भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता बढ़ गयी है. मॉक ड्रिल में रेलवे अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, स्काउट एंड गाइड, सेंट जोंस एम्बुलेंस, आरपीएफ और रेल राजकीय पुलिसकर्मी शामिल हुए.
इस अभ्यास के जरिये नागरिकों को यह भी संदेश दिया गया कि खड़गपुर का रेल प्रशासन और जिला प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है. मॉक ड्रील की शुरुआत ऐसी परिस्थितियों से बचने के तरीकों की जानकारी देने से की गयी. इसमें बताया गया कि हमले के बाद आग लगने की स्थिति में उसे कैसे बुझाना है, घायलों को सुरक्षित अस्पताल कैसे पहुंचाया जाये, और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का इस्तेमाल कैसे किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

