16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोचीपाड़ा : चाकू गोद कर अधेड़ की हत्या

उत्तर कोलकाता के मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. अज्ञात अपराधियों ने शशि भूषण दे स्ट्रीट इलाके के निवासी अशोक कुमार दास (48) की चाकू गोद कर हत्या कर दी.

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. अज्ञात अपराधियों ने शशि भूषण दे स्ट्रीट इलाके के निवासी अशोक कुमार दास (48) की चाकू गोद कर हत्या कर दी. वारदात गत मंगलवार की रात नौ बजे से 11.55 बजे के बीच उनके ही घर पर ही हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं आयी है, लेकिन मामला गम्भीर व संज्ञेय अपराध होने के कारण पुलिस ने स्वयं पहल कर मुकदमा दर्ज किया. घटनास्थल से कुछ नमूने एकत्र किये गये हैं. साथ ही कुछ सामान भी जब्त किये गये हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मोचीपाड़ा थाने की पुलिस के अनुसार, हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel