संवाददाता, विधाननगर.
पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी किये गये कुल फोनों की संख्या का पता लगाने में जुटी है. यह कार्रवाई तब हुई जब रेजाउल हसन नामक एक व्यक्ति ने विधाननगर थाने में मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के अनुसार, शुक्रवार की सुबह जब वे बारासात-जतरागाछी रूट की बस से यात्रा कर रहे थे, तभी उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शेख फिरोज, शेख ताजुद्दीन, मोसियार रहमान और राज कुमार सरकार के रूप में हुई है. पुलिस का मानना है कि ये सभी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों को निशाना बनाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

