प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के तेहट्ट थाना अंतर्गत तरनीपुर की जाहेरा बीबी की शुक्रवार को किडनी की बीमारी के कारण डॉक्टर के पास जाने से पहले ही मौत हो गयी. रविवार को विधायक नौशाद सिद्दिकी मृतका के घर गये और उसके परिजनों को हर मदद का आश्वासन दिया. जाहेरा बीबी वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. डायलिसिस के लिए कृष्णानगर के एक निजी अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. इसके बाद मृतक की बेटी और पति शव को कृष्णानगर बस स्टैंड पर रख कर काफी देर तक गाड़ी का इंतजार करते दिखे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. हालांकि, प्रभात खबर इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
आरोप है कि काफी देर तक वहां इंतजार करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली. घटना की जानकारी मिलते ही भांगड़ के विधायक नौशाद सिद्दिकी मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे. बाद में उन्होंने परिजनों हर मदद करने का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है