14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिथुन चक्रवर्ती का तृणमूल कांग्रेस पर हमला, बोले- बंगाल को बांग्‍लादेश बनाना चाहती है ममता बनर्जी

Mithun Chakraborty: कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा-अगर कोई पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश करेगा तो अच्छी तरह सुन लें कि जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है, कोई ऐसा नहीं कर पाएगा.

Mithun Chakraborty: कोलकाता. बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश हुई तो जब तक मेरे शरीर में एक बूंद खून है, ऐसा नहीं होने दूंगा. खुद को सच्चा सनातनी बताते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगर हम विरोध करते हैं तो हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया जाता है. कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा-अगर कोई पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश करेगा तो अच्छी तरह सुन लें कि जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है, कोई ऐसा नहीं कर पाएगा.

भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है: चक्रवर्ती

उन्होंने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल में बैठकर हम दुर्गा मां के गीत भी नहीं गा पाएंगे? बांग्लादेश में कुछ होने पर पश्चिम बंगाल के बंगाली विरोध क्यों नहीं करेंगे, यह मैं समझ नहीं पा रहा. किसी एक समुदाय को खुश करने के लिए हम कुछ नहीं करेंगे. भाजपा की स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. हम उनके खिलाफ हैं जो इस देश में रहकर देश को नुकसान पहुंचाने की सोचते हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में जल्द ही भाजपा की सरकार बनेगी और किसी भी समुदाय या आदिवासी पर अत्याचार नहीं होगा.

तृणमूल कांग्रेस पर मिथुन चक्रवर्ती का तंज

राज्‍य की तृणमूल सरकार पर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा कि यह सरकार किनके लिए इतनी लड़ाई लड़ रही है? ये लोग रहेंगे तो हमारे वोट और बढ़ेंगे. उन्होंने फिर दोहराया कि हम सभी बंगालियों को एक छत के नीचे आने की बात कर रहे हैं, जो सनातन में विश्वास रखते हैं. मैं गर्व से कहता हूं, मैं सनातनी हूं. उन्होंने अन्य दलों के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों में जो हिंदू हैं, जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं, उन्हें भी बुला रहा हूं. कांग्रेस से भी बुला रहा हूं, तृणमूल में जो हिंदू कैडर हैं, जिनमें विवेक है, उनसे भी अपील है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कटमनी के डर से उद्योगपति बंगाल में निवेश नहीं कर रहे हैं, जबकि राज्य में उद्योग के बड़े अवसर हैं. मिथुन ने दावा किया कि 18 जनवरी को हुगली के सिंगूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों पर जनता को संबोधित करेंगे.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी
বাংলার খবর: তৃণমূল কংগ্রেসকে আক্রমণ করে মিঠুন চক্রবর্তী বলেন, মমতা বন্দ্যোপাধ্যায় বাংলাকে বাংলাদেশে পরিণত করতে চান।

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel