हुगली. लापता एक व्यक्ति का कंकाल धान के खेत से मिला. जिले के दादपुर थाना क्षेत्र के आद्रा गांव के निवासी सूरजकांत आहिरी (35), जो पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर थे, होली के अगले दिन यानी 15 मार्च से लापता थे. गुरुवार सुबह हरिट ग्राम पंचायत के बादिनान गांव के एक धान के खेत से उनका कंकाल बरामद हुआ. स्थानीय किसान केष्टो मोड़ल जब खेत में सिंचाई के लिए पंप चालू करने गये, तो उन्होंने कंकाल पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दादपुर थाने की पुलिस ने कंकाल को बरामद कर उसे चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया. परिवार के अनुसार, युवक की पहचान उसकी लुंगी और हाथ के बाले से की गयी. मृतक के बड़े भाई चंद्रकांत आहिरी ने बताया, सुबह चाय पीकर सूरजकांत खेत की ओर निकले थे, लेकिन फिर कभी घर नहीं लौटे. उन्होंने हर जगह तलाश की, रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह सूचना मिली कि उनका कंकाल खेत में पड़ा है. युवक की मौत कैसे हुई, यह पुलिस जांच का विषय है.
प्राथमिक अनुमान है कि जंगल के जानवरों, खासकर गीदड़ों ने संभवत: शव को नोच खाया. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है