डोमजूर इलाके में पुलिस बल तैनात, आरोपी को हिरासत में लिया गया
संवाददाता, हावड़ा हावड़ा के डोमजूर इलाके में एक नाबालिग पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर तनाव फैल गया. गुस्साई भीड़ ने इलाके में खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया, जबकि तीन छोटे मेटाडोर वैन और एक बाइक में तोड़-फोड़ की. घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. डोमजूर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. रैफ भी तैनात किया गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की. पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है. सूत्रों के अनुसार, अभी तक किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस मौखिक शिकायतों के आधार पर घटना की जांच कर रही है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह मामला राघवपुर इलाके में सड़क निर्माण कार्य से जुड़ा है. आरोप है कि कांट्रेक्टर कंपनी के एक वर्कर ने सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. घटना के विरोध में सोमवार रात से ही लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मंगलवार को मामला और गरमा गया. कुछ लोगों ने कांट्रेक्टर कंपनी की कार में तोड़-फोड़ की और आग लगा दी. इसके अलावा अन्य चार वाहनों में भी नुकसान पहुंचाया गया. हावड़ा सिटी पुलिस के एसीपी (साउथ) नंददुलाल घोष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और शिकायत की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

