हुगली. मगरा थाने की पुलिस ने लगभग ढाई वर्ष पहले लापता हुए एक नाबालिग को अब वयस्क अवस्था में बरामद किया है. मामला अगस्त 2022 का है, जब मगरा स्थित डॉ बीआर आंबेडकर संस्थान से एक छात्र अचानक गायब हो गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता होने के समय वह नाबालिग था और अवसर पाकर संस्था से फरार हो गया था. उसके बाद वह बिहार के छपरा जिले में कुछ समय तक रहा और फिर उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर इलाके में आकर बस गया, जहां वह मार्बल का काम करने लगा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार युवक अर्जुन दास (19) को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. मगरा पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया जारी है और आवश्यक आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

