प्रतिनिधि, हुगली.
सिंगुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति परिसर में तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री बेचाराम मन्ना द्वारा आयोजित विजया सम्मेलन एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. सम्मेलन में पूर्व और वर्तमान सांसद डॉ शर्मिला सरकार, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, हुगली श्रीरामपुर तृणमूल कांग्रेस के संगठनात्मक जिला अध्यक्ष एवं विधायक अरिंदम गुईन सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित थे. सभी नेताओं ने जनता से क्षेत्रीय विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना उपस्थित थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार राज्य का पूरा बकाया भुगतान कर देती है, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लक्खी भंडार योजना की राशि दोगुनी कर देंगी. उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में 110 सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा और 95 सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. साथ ही सिंगुर और हरिपाल क्षेत्र में 18 पुल का निर्माण किया जायेगा. मंत्री मन्ना ने कहा कि राज्य में विकास की मुख्य जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की है और जनता का समर्थन और निष्ठा उनके लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 2026 में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी बताया कि पाड़ाय समाधान योजना का कार्य अगले तीन महीने में शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

