न्यूनतम 26 हजार रुपये वेतन देने की मांग की कोलकाता. राज्य सरकार के अधीनस्थ सरकारी स्कूलों में मिड डे मील बनाने व परिचालन से जुड़े कर्मियों ने वेतन और भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर महानगर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सियालदह से नबान्न अभियान चलाया. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस के दौरान राज्य सरकार की उदासीनता के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया. मिड डे मील कर्मियों ने कहा : हम अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. लेकिन राज्य सरकार पुलिस के जरिये हमारे आंदोलन को दबा रही है. इन लोगों ने मिड डे मील कर्मचारियों का भत्ता 10 महीने की बजाय 12 महीने करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमें कम से कम 26 रुपये वेतन मिलना चाहिए. राज्य सरकार पूजा कमेटियों को एक लाख 10 हज़ार रुपये दे सकती है, तो क्या छोटे बच्चों का खाना बना कर खिलाने वाले कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा सकती. मिड डे मील कर्मियों ने राज्य सरकार से पूजा बोनस देने की भी मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

