हुगली. सीपीआइएम नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर तीखी टिप्पणी की है. मुखर्जी ने कहा, जो मुख्यमंत्री यह कह सकती हैं कि लड़कियों को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए, उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. चांपदानी, मनसातला में आयोजित लोकतांत्रिक महिला समिति के सम्मेलन की सार्वजनिक सभा में मीनाक्षी मुखर्जी ने अपनी बात रखी. मुखर्जी ने पूरे आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की हालत पर भी चिंता व्यक्त की. उनका कहना था कि क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन चुका है, अवैध खदानें चल रही हैं और झारखंड की सीमा के पास जुए का अड्डा है. अजय और दामोदर नदियों के संसाधन नष्ट हो रहे हैं और अवैध निर्माण लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा, हाल ही में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ. लड़की के पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी को पश्चिम बंगाल से ले जाकर कहीं और बसाएंगे. यह हमारे लिए अत्यंत पीड़ादायक है. ऐसा लगा जैसे लड़की हमारे घर में थी, पर हम उसे देख नहीं पाये. क्या यही पश्चिम बंगाल का भविष्य है?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

