दोषियों को कड़ी सजा की मांग पर अधिवक्ताओं ने निकाली रैली
प्रतिनिधि, दुर्गापुरशहर के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेकंड ईयर की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने नसीरुद्दीन शेख उर्फ सम्राट (23) एवं शफीक शेख (28) नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. पकड़े गये सभी आरोपी अस्पताल के पास के बीजरा गांव के निवासी हैं. सोमवार को आरोपियों को महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उन्हें नौ दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. सुनवाई दुर्गापुर एसीजेएम कोर्ट में हुई. पुलिस ने आरोपियों को पेश कर नौ दिनों का रिमांड मांगा. आरोपियों की तरफ से सोमवार को भी बचाव के लिए दुर्गापुर कोर्ट का कोई अधिवक्ता खड़ा नहीं हुआ. एसीजीएम (तत्काल प्रभार) राजीव सरकार ने सभी आवेदन एवं रिमांड की अर्जी को स्वीकार कर आरोपियों को नौ दिनों के लिए पुलिस हिरासत भेजने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी सम्राट दुर्गापुर नगर निगम का अस्थायी कर्मचारी है.पीड़िता को 24 घंटे पुलिस सुरक्षा में रखा जा रहा है: उधर, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है. मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच सही दिशा में चल रही है. पहले दिन ही उन्होंने खुद पीड़िता के पिता से एक घंटे तक बात की. पीड़ित परिवार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. हालांकि, पीड़िता के परिजनों ने पर्सनल सिक्युरिटी लेने से मना कर दिया. पीड़िता को 24 घंटे पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार की हर समस्या का निराकरण किया जा रहा है. डीसीपी से लेकर थाने के ओसी तक सभी अधिकारी नियमित पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं. सोमवार रात को पुलिस उपायुक्त (इस्ट) के दुर्गापुर कार्यालय में पुलिस आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मौके पर पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अभिषेक गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे अधिवक्ता : मेडिकल छात्रा संग हुई दुष्कर्म की घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा की मांग पर शहर के अन्य इलाकों में चल रहे आंदोलन को देख दुर्गापुर कोर्ट के अधिवक्ताओं का समूह भी सड़क पर उतर गया है. सोमवार को कोर्ट परिसर के समीप अधिवक्ताओं के दल ने रैली निकाली एवं दोषियों को कड़ी सजा की मांग की. रैली के दौरान अधिवक्ता रनोजीत मुखर्जी ने कहा कि आरजी कर की घटना के बाद दुर्गापुर में हुई छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना ने शहर को कलंकित कर दिया है. प्रशासन को घटना से जुड़े सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देनी चाहिए.गौरतलब है कि दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली है. उसके साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था, जब वह अपने एक मित्र के साथ रात का खाना खाने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने शुरू में कॉलेज अधिकारियों को तीन से चार पंक्तियों का एक संक्षिप्त लिखित बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि वह और उसका दोस्त परिसर के बाहर टहल रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और फिर उन पर हमला कर दिया. बाद में यह बयान पुलिस को भेजा गया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी और जांच शुरू की गयी. छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने निर्धारित किया कि घटना शुक्रवार रात आठ बजे से 8.45 बजे के बीच हुई थी. जांचकर्ताओं ने बताया कि शुरुआत में तीन लोगों ने छात्रा को घेर लिया और जब उसने मदद के लिए अपने दोस्तों को फोन करने की कोशिश की, तो उसका फोन छीन लिया. उन्होंने बताया कि बाद में दो और व्यक्ति उनके साथ आ गये और पांचों ने मिलकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

