कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस ने डायमंड हार्बर इलाके में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार के काफिले के समक्ष हुए विरोध को लेकर भगवा दल पर तंज कसा है. तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि डायमंड हार्बर में सुकांत के खिलाफ ‘वापस जाओ’ के नारे भाजपा की अंतर्कलह का नतीजा है. इस घटना में तृणमूल की कोई भूमिका नहीं है, बल्कि अब प्रदेश भाजपा की आंतरिक गुटबाजी अब सड़क पर दिखने लगी है. मजूमदार ने आरोप लगाया कि “मजूमदार अपने ही संगठन के भीतर राज्य कमेटी गठन में बाधा डाल रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है. भाजपा में कई गुट सक्रिय हैं और उन्हीं गुटों के भीतर के लोग ‘गो बैक’ के नारे लगा रहे हैं.” तंज कसते हुए मजूमदार ने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल में भाजपा की हालत इतनी खराब है कि अब उनके अपने ही कार्यकर्ता उन्हें वापस भेजने की मांग कर रहे हैं. जनता तो पहले ही साथ नहीं थी, अब कार्यकर्ता भी साथ छोड़ रहे हैं.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

