20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत

नरेंद्रपुर. पति व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी शादी

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका की पहचान शुभ्रा सरदार के रूप में हुई है. वह बारुईपुर थाना क्षेत्र के काटाखाल इलाके की रहने वाली थी. बताया गया है कि सोशल मीडिया के जरिये उसकी पहचान नरेंद्रपुर के केलेगोड़ निवासी राणा सरदार से हुई थी. बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और इसी साल अप्रैल में परिजनों की सहमति से दोनों की शादी हो गयी. मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही शुभ्रा के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरू हो गयी थी. पति राणा सरदार को शक था कि शुभ्रा किसी और से फोन पर बात करती है. इसी बात को लेकर आये दिन घर में झगड़े होते थे. पिछले सप्ताह शुभ्रा पौष मेले के अवसर पर मायके आयी थी. रविवार को उसके ससुर उसे वापस ससुराल ले गये. इसके अगले ही दिन सोमवार को शुभ्रा की मौत की खबर मायके पहुंची. परिजनों का दावा है कि शुभ्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे उन्हें हत्या की आशंका है. मृतका के पिता मना सरदार ने नरेंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पति राणा सरदार, ससुर भद्रेश्वर सरदार, सास सुक्कुली सरदार और देवर राकेश सरदार के नाम शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. ससुराल के पक्ष ने आरोपों से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel