कोलकाता/बांकुड़ा. स्वतंत्रता दिवस की सुबह बांकुड़ा जिले के तालडांगरा थाना क्षेत्र में माओवादी नामांकित एक पोस्टर मिलने से हड़कंप मच गया. यह पोस्टर रुंकनी नहर के पास एक बिजली के खंभे पर चिपका पाया गया. स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सफेद कागज पर लाल स्याही से लिखे गए इस पोस्टर में माओवादी नेता किशनजी और सिधु की मौत का बदला लेने की बात कही गयी है. साथ ही, गिरफ्तार माओवादी नेता प्रशांत बोस और विकास की रिहाई की भी मांग की गयी. पोस्टर में आदिवासियों को उकसाने की कोशिश की गयी है और शनिवार यानी 16 अगस्त को बंगाल बंद करने का भी फरमान सुनाया गया. इसकी खिलाफत करने वालों व बंद का पालन नहीं करने वालों को मौत की सजा देने की धमकी भी लिखी गयी थी. पोस्टर के नीचे प्रेस लाइन में सीपीआइ (माओवादी) का नाम दर्ज था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को बरामद कर लिया. हालांकि, जिला पुलिस का कहना है कि इस पोस्टर के पीछे असली माओवादी संगठन का हाथ होने की संभावना कम है. पुलिस की आशंका है कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने आतंक और अफवाह फैलाने के लिए यह पोस्टर लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

