कोलकाता. बस में सफर के दौरान एक यात्री के पास से 50 हजार रुपये लेकर भागने के मामले की जांच करते हुए लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने मोहम्मद अमन (28) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह गार्डेनरीच इलाके का निवासी बताया गया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से 42.500 रुपये बरामद किया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित यात्री ने इसकी शिकायत में बेहला थाने की पुलिस को बताया कि गत 19 सितंबर को बेहला इलाके में बस में सफर करने के दौरान उसके जेब से उक्त रुपये गायब हो गये थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर मुकबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अधिकतर रुपये बरामद कर लिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

