कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में नशे में धुत पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर हमला करने की घटना से इलाके में तनाव फैल गया. घटना शुक्रवार रात खानापाड़ा इलाके के 15 नंबर वार्ड के बुड़ी बटतला क्षेत्र की है, जहां बाबू दास (57) पर उसके पड़ोसी संजय बहादुर ने कथित रूप से हमला किया. सूत्रों के अनुसार, घटना के समय दास घर में अकेला था. आरोप है कि बहादुर नशे की हालत में घर में घुस आया और ईंट से उनके सिर पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल बाबू दास किसी तरह से अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार के बाद सोनारपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित अधेड़ के परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी संजय बहादुर अक्सर शराब पीकर पड़ोसियों से झगड़ा करता है. उन पर पहले भी मारपीट और उपद्रव फैलाने के आरोप लगे हैं, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कड़ा कदम नहीं उठाया गया. लोगों का आरोप है कि उसकी दहशत के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही सोनारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी बहादुर फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

