16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्रवाई के 48 घंटे में तृणमूल का थीम सॉन्ग वीडियो जारी

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की हालिया कार्रवाई के 48 घंटे के भीतर ही तृणमूल कांग्रेस ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए अपना नया थीम सॉन्ग वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है.

कोलकाता.

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की हालिया कार्रवाई के 48 घंटे के भीतर ही तृणमूल कांग्रेस ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए अपना नया थीम सॉन्ग वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. इस वीडियो का निर्माण तृणमूल और राज्य सरकार की रणनीतिक सलाहकार संस्था आइ-पैक ने किया है. वीडियो के आधार में तृणमूल का चुनावी नारा ‘जितना भी हमला करो, फिर भी जीतेगा बंगाल’ रखा गया है. वीडियो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘अग्निकन्या’ से आगे बढ़कर ‘बाघिनी’ के रूप में दिखाया गया है. एक दृश्य में उनकी तस्वीर कुछ ही पलों में क्रुद्ध बाघिनी में बदलती दिखाई देती है.

यह गीत और वीडियो, इडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के आइटी प्रकोष्ठ प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और आइ-पैक कार्यालय में हुई घटनाओं के 48 घंटे के भीतर जारी किया गया. लगभग 3.12 मिनट के इस वीडियो में ममता बनर्जी मुख्य किरदार में हैं, जबकि तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ‘सेनापति’ के रूप में दिखाया गया है.

वीडियो में ममता और अभिषेक की सभाओं, रैलियों और कार्यक्रमों के फुटेज के साथ-साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जोश और उत्साह को कोलाज के रूप में दिखाया गया है. इडी की छापेमारी के दौरान ममता खुद आइ-पैक कार्यालय और प्रतीक जैन के आवास पर पहुंची थीं. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने जादवपुर से हाजरा मोड़ तक विरोध मार्च भी किया था. वीडियो में हालिया घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है और इसमें भाजपा को भी निशाने पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel