16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR का विरोध, चुनाव आयोग के खिलाफ 3 जिलों में रोष जतायेंगी ममता बनर्जी, निकालेंगी रैलियां

Mamata Banerjee Rally: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से SIR का विरोध जारी है. अब तृणमूल सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा से सटे 3 राज्यों में एसआईआर के खिलाफ रैली निकालने का फैसला किया है. मालदा, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार में ममता बनर्जी की रैलियां होंगी. पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है.

Mamata Banerjee Rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध जारी रखेंगी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा है कि इस सप्ताह वह मालदा और मुर्शिदाबाद में रैलियां आयोजित कर निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के एसआईआर के खिलाफ रोष जतायेंगी. इसके बाद अगले सप्ताह कूचबिहार में एक जनसभा करेंगी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता ने यह जानकारी दी है.

शरणार्थी बहुल मतुआ क्षेत्र में पिछले सप्ताह ममता ने की थी रैली

तृणमूल के नेता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया है कि ममता बनर्जी की ओर से एसआईआर के विरोध का यह दूसरे चरण का अभियान होगा. इससे पहले बंगाल की अग्निकन्या के नाम से विख्यात ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह शरणार्थी बहुल मतुआ क्षेत्र में बनगांव में रैली की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले परिवारों को डराने के लिए एसआईआर का दुरुपयोग किया जा रहा है.

भाजपा ने एसआईआर को बताया है ‘घुसपैठियों का सफाया’ अभियान

ममता बनर्जी के ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एसआईआर को ‘घुसपैठियों का सफाया’ अभियान बताने के प्रतिवाद में शुरू किया है. तृणमूल नेताओं ने कहा कि मालदा, मुर्शिदाबाद में 3 और 4 दिसंबर को और कूचबिहार में 9 दिसंबर को रैलियां होंगी.

Mamata Banerjee Rally: राजनीतिक रूप से संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में होगी रैलियां

राजनीतिक रूप से संवेदनशील इन 3 सीमावर्ती जिलों में अल्पसंख्यक, प्रवासी और विस्थापित आबादी बहुत ज्यादा है. एसआईआर से उनकी दिक्कतें बढ़ गयीं हैं. मालदा की रैली गजोले में और मुर्शिदाबाद की रैली बरहमपुर स्टेडियम में होगी.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रास मेला मैदान में 9 दिसंबर को होगी ममता बनर्जी की रैली

कूचबिहार की रैली 9 दिसंबर को ऐतिहासिक रास मेला मैदान में होगी. इसे इस ठंड के मौसम में उत्तर भारत में ममता बनर्जी की सबसे बड़ी रैली के रूप में पेश किया जा रहा है. तृणमूल के जिलाध्यक्ष अभिजीत डे भौमिक ने कहा कि 1 दिसंबर को ब्लॉक अध्यक्षों के साथ एक बैठक होगी.

Sir Second Phase Important Dates 1
Sir का विरोध, चुनाव आयोग के खिलाफ 3 जिलों में रोष जतायेंगी ममता बनर्जी, निकालेंगी रैलियां 3

एसआईआर के जरिये अपना आधार मजबूत कर रहीं पार्टियां

उन्होंने बताया कि भाजपा ने तृणमूल पर अवैध प्रवासियों को बचाने और राजनीतिक लाभ के लिए मतदाता सूची के संशोधन (एसआईआर) का विरोध करने का आरोप लगाया है. वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियां एसआईआर के मुद्दे का लाभ उठाकर अपनी-अपनी विचारधारा को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें

SIR Bengal 2026: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भाग रहे बांग्लादेशियों ने घुसपैठ के विमर्श को धार दी

एसआईआर में जान का जोखिम! सीईओ बंगाल के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, बीएलओ के लिए मुआवजे की मांग

SIR Form: अभी तक नहीं भरा फॉर्म तो घबराएं नहीं, ईसीआई ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है एनुमरेशन फॉर्म भरने की तारीख

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel