7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं को ममता बनर्जी देंगी 2500 करोड़ की सौगात

Mamata Banerjee Gift to Gangasagar Pilgrims: गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत जल्द स्टीमर में हो रही भारी भीड़ से निजात मिल जायेगी. ममता बनर्जी सोमवार को कपिल मुनि मंदिर के दर्शन करने और मकर संक्रांति पर सागर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 2500 करोड़ रुपए की सौगात देंगी. मूरीगंगा नदी पर एक पुल बनेगा, जो यात्रा के समय को कम करेगा और यात्रा की परेशानी को भी.

Mamata Banerjee Gift to Gangasagar Pilgrims: देश के कोने-कोने से मकर संक्रांति के दिन गंगासागर में पुण्यस्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही मुश्किलों से राहत मिल जायेगी. उन्हें मुरीगंगा को पार करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूरीगंगा नदी पर पुल बनवाने की घोषणा कर चुकीं हैं. कल यानी सोमवार को वह अपना वादा पूरा करेंगी. ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप को बंगाल के मुख्य भू-भाग से जोड़ने के लिए एक पुल के निर्माण की आधारशिला रखेंगी. पश्चिम बंगाल सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

गंगा नदी पर पुल के निर्माण में खर्च होंगे 2500 करोड़ रुपए

अधिकारी ने बताया कि मूरीगंगा नदी पर बनने वाले पुल के निर्माण पर 2,500 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है. इस पुल के बन जाने से कपिल मुनि मंदिर की तीर्थयात्रा में बड़ा बदलाव आयेगा. पुल के निर्माण का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है और इसके 2 साल में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.

Sadhu Bathing Gangasagar Pilgrimage
गंगासागर में स्नान करता एक साधु. फोटो : x

Mamata Banerjee Gift: सागर द्वीप में मकर संक्रांति पर हर साल लगता है गंगासागर मेला

कपिल मुनि मंदिर गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित सागर द्वीप में है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु सागर में पुण्य स्नान करने के लिए आते हैं. मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से इस वार्षिक मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग करती रही हैं. इस मेले में देश भर से और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कपिल मुनि मंदिर और भारत सेवाश्रम संघ जा सकतीं हैं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को कपिल मुनि मंदिर और भारत सेवाश्रम संघ भी जा सकतीं हैं. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के दौरान मेले की तैयारियों का जायजा भी लेंगी. मकर संक्रांति के दौरान भारी भीड़ से बचने के लिए कई तीर्थयात्रियों ने पहले ही मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने पश्चिम बंगाल में होने वाले इस सबसे बड़े मेले के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक बुनियादी ढांचागत और सुरक्षा उपाय किये हैं.

इसे भी पढ़ें

गंगासागर मेले के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गंगासागर : कटाव प्रभावित इलाकों की हो रही मरम्मत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel