15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली ग्रामीण पुलिस में व्यापक फेरबदल

मगरा थाने में पदस्थ एसआइ सनरूद्दीन मोल्ला को पोलवा थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.

हुगली. हुगली ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक कमानाशीष सेन के आदेशानुसार ग्रामीण पुलिस महकमे में कई महत्वपूर्ण तबादले किये गये हैं. आदेश के तहत पोलवा थाना प्रभारी नजीरुद्दीन अली को स्थानांतरित कर जंगीपाड़ा थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं जंगीपाड़ा थाना के प्रभारी अनिल राज को चंडीतला थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. मगरा थाने में पदस्थ एसआइ सनरूद्दीन मोल्ला को पोलवा थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. हरिपाल थाना प्रभारी नजरुल इस्लाम का तबादला कर उन्हें मगरा थाना भेजा गया है. बदनगंज आउटपोस्ट के इंचार्ज गौरांग दे को बदनगंज से हटाकर धनियाखाली थाना प्रभारी बनाया गया है. साथ ही धनियाखाली थाना प्रभारी कौशिक दत्ता को गुड़ाप थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. सुब्रत साधु को बदनगंज आउटपोस्ट का इंचार्ज बनाया गया है, जबकि घोषपुर आउटपोस्ट का प्रभार सौरभ बोस को सौंपा गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके अतिरिक्त भी कई सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का विभिन्न थानों में स्थानांतरण किया गया है. प्रशासन का उद्देश्य इस फेरबदल के जरिए पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और सक्रिय बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel