कोलकाता.सांसद व तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा एक नये विवाद में फंस गयी हैं. यह विवाद उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दीवाली को लेकर किये गये कमेंट से शुरू हुआ. मोइत्रा के कमेंट में विदेशों में रहने वाले भारतीयों के प्रति नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगा. हालांकि, मोइत्रा ने इस मामले में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अपनी गलती स्वीकार की और ट्रोलर्स से माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके ट्विटर फीड पर कई वीडियो और पोस्ट आते रहते हैं और उन्होंने गलती से ‘सहमत हूं’ लिखा. मामले में बताया गया कि नेट नामक यूजर ने पोस्ट किया था कि विदेशों में रहने वाले भारतीय अपनी मनमर्जी से दीवाली मनाते हुए अपने देशों को कचरे से भर देते हैं. वीडियो में पटाखों के अवशेष और तेज गति से दौड़ती कारों के बीच चीखते लोग दिखाये गये थे. विवाद बढ़ने पर भाजपा भी इसमें कूद गयी. प्रदेश भाजपा ने मोइत्रा की आलोचना करते हुए उनके हिंदू धर्म और देवी काली पर पूर्व बयानों का हवाला दिया और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

