कोलकाता. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के महिषास्थली में 10वीं की छात्रा की हत्या के मामले में गुरुवार देर रात जंगीपुर स्टेशन इलाके से उसके 52 वर्षीय प्रेमी गुलाब शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को जंगीपुर महकमा अदालत में पेश किये जाने के बाद उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. गुलाब रघुनाथगंज थाना अंतर्गत भाटूपाड़ा का निवासी है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गुलाब ने हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने गला दबाने के बाद छात्रा के गले की नस काटकर हत्या की थी. हालांकि, उसने दुष्कर्म से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार, अधेड़ उम्र के गुलाब का परिचय छात्रा से एक फोन कॉल के जरिए हुआ था. छात्रा एक पड़ोसी महिला के फोन से गुलाब से लगातार बात करती थी. ढाई साल बाद जब गुलाब केरल से अपने गांव लौटा, तो छात्रा ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. गुलाब पहले से ही शादीशुदा था और उसके बेटे व बेटी की भी शादी हो चुकी थी, इसलिए वह छात्रा से शादी के लिए तैयार नहीं था. गुलाब ने पुलिस को बताया कि छात्रा देर रात तक भाटूपाड़ा के एक मैदान में बैठकर शादी के लिए दबाव बना रही थी. कई बार समझाने के बाद भी जब वह घर जाने को तैयार नहीं हुई, तो उसने हत्या की साजिश रची. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था. मंगलवार को छात्रा का शव तिल के खेत से बरामद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है