छापे में लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा के नकली माल किये गये जब्त गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया अरेस्ट, अन्य सदस्यों की हो रही तलाश कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत कैनिंग थाने की पुलिस ने मिली गुप्त जानकारी के आधार पर गत शुक्रवार रात को तालदी इलाके में दो अलग-अलग गुप्त ठिकानों में एक कारखाने एवं गोदाम में छापेमारी कर वहां से बड़े पैमाने पर नकली एनर्जी ड्रिंक पावडर एवं लीवर से जुड़ी गंभीर समस्या को लेकर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बनाये जा रहे नकली दवाइयां जब्त की गयीं. बाजार में जब्त उत्पादों की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पादों को बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य अतिउर रहमान मोल्ला को गिरफ्तार किया है. इस घटना से लिप्त गिरोह के दो सदस्य फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इन नकली दवाओं का सेवन करने पर किडनी एवं लीवर कैंसर होने तक का खतरा हो सकता था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें किसी से खबर मिली थी कि एक गिरोह तालदी में एक गुप्त ठिकाने पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर हूबहू उसी तरह के दिखने वाले नकली उत्पादों को बनाकर उनकी सप्लाई मार्केट में कर रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने एक कारखाने में छापेमारी की. वहां ग्लूकॉन डी एनर्जी ड्रिंक के ढेरों नकली भर्ती पैकेट एवं हिमालया कंपनी द्वारा निर्मित लीवर की समस्याओं से जुड़ी दवाइयां लिव 52, लिव 52डीएस के साथ सर्दी एवं सिरदर्द से जुड़ी दवाइयां मेंटेट, सेप्टीलाइन और कौफ्लेट जैसी नकली दवा बनाते एक युवक को पकड़ा गया. उससे पूछताछ करने पर वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक गोदाम में छापामारी करने पर वहां स्टोर किये गये बड़े पैमाने पर लाखों रुपये के नकली उत्पाद मिले. सभी नकली उत्पादों को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही दोनों ठिकानों को पुलिस ने सील कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

