13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवा हादसे के बाद केएमसी अलर्ट रूफटॉप रेस्टोरेंट का अचानक दौरा

गोवा के एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की हुई मौत के बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) सतर्क हो गया है. ऐसी घटना कोलकाता में भी दोहराई न जाये, इसके लिए निगम ने शहर के सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है, जो 17 दिसंबर तक चल सकती है.

कोलकाता

. गोवा के एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की हुई मौत के बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) सतर्क हो गया है. ऐसी घटना कोलकाता में भी दोहराई न जाये, इसके लिए निगम ने शहर के सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है, जो 17 दिसंबर तक चल सकती है. हर निरीक्षण के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

कोलकाता में पूर्व में भी आग की कई भयावह घटनाएं हो चुकी हैं. इसी वर्ष 29 अप्रैल को बड़ाबाजार के मछुआ इलाके स्थित एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में आग लगने से एक बच्चे सहित 14 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद नवान्न से मिले निर्देश पर केएमसी ने शहर के सभी रूफटॉप कैफे और रेस्टोरेंट बंद कर दिये थे. बाद में कोर्ट के हस्तक्षेप से उन्हें सशर्त राहत मिली.

दुर्गापूजा से पहले सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर निगम ने कड़े मानकों और शर्तों के साथ पुराने रूफटॉप रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दी.

नियम यह भी था कि कोई नया रूफटॉप रेस्टोरेंट नहीं खोला जायेगा. पुराने प्रतिष्ठानों को 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से बॉन्ड जमा करना था. हालांकि, बहुत कम रेस्टोरेंटों ने यह प्रक्रिया पूरी की. उक्त विशेषज्ञ समिति ने रूफटॉप रेस्टोरेंटों के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी किया था.

मेयर फिरहाद हकीम ने तब कहा था कि पूजा से पहले खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी जा रही है कि तीन महीने के भीतर सभी नियम पूरे होंगे, जिसके बाद निरीक्षण होगा. तीन महीने की यह अवधि इसी सप्ताह समाप्त हो रही है, लेकिन गोवा की दुर्घटना ने प्रशासन को पहले ही अलर्ट कर दिया. कोलकाता में करीब 84 रूफटॉप रेस्टोरेंट हैं, जिनमें से मात्र 30 ने निगम में बॉन्ड जमा कर यह सुनिश्चित किया है कि वे निर्धारित एसओपी का पालन करेंगे. अब निरीक्षण टीमें यह जांचेंगी कि ये प्रतिष्ठान वास्तव में सुरक्षा मानकों पर खरे उतर रहे हैं या नहीं. नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर निगम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. ऐसे प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द भी किये जा सकते हैं.

10 से अधिक जगहों पर निगम ने किया निरीक्षण

निगम के बिल्डिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक ही दिन में अब तक उत्तर व दक्षिण कोलकाता में कुल 10 रूफटॉप रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि ज्यादातर रेस्टोरेंट एसओपी का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. पर कुछ ऐसे भी रेस्टोरेंट हैं, जो इसे नहीं मान रहे हैं. इसमें कोताही बरत रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट निगम आयुक्त व मेयर को सौंपी जायेगी. इसके बाद कोताही बरतने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोलकाता में रूफटॉप रेस्टोरेंट की सबसे अधिक संख्या बोरो सात में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel